breaking-newsताज्या घडामोडी

12 अगस्त तक पटरी पर नहीं दौडेगी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें, टिकट का पूरा पैसा यात्रियों को दिया जायेगा रिफंड…

देश में कोरोना वायरस का  बढ़ता संक्रमण सभी लोगोंकेलिये और ज्यादाही मुश्किले बढाता जा रहा हैं… इसिको मद्येनजर रखते हुए भारतीय रेलने 12 अगस्त तक सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. तब तक मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की नियमित सेवा बंद रहेगी… जबकि इस अवधि के लिए बुक की गईं सभी ट्रेनंके टिकटों को रद्द कर पूरे पैसे यात्रियोंको रिफंड किए जाएंगे. इस संबंध में रेल्वे बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशनभी जारी कर दिया गया है |

मिली जानकारी के मुताबिक सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनेंभी 12 अगस्त तक पटरी पर नहीं लौटेंगी. जबकि 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रही 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें पहले जैसे ही चलती रहेगी..उनके समय मे कोईभी बदलाव नही किया गया है |

रेल्वे बोर्ड के आदेश अनुसार, ‘‘1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गयी टिकट रद्द की गयी है। और उन ट्रेन के टिकीटस् की सारी राशि लौटा दी जाएगी.’’ इससे पहले 14 मई को रेल्वे ने 30 जून तक यात्रा के लिए बुक किए गए सभी नियमित ट्रेन टिकटों को रद्द कर दिया था और यात्रियों के पूरे पैसे लौटाए थे. ये टिकट लॉकडाउन अवधि के दौरान बुक किए गए थे.

रेल्वे ने कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के मकसद से देशव्यापी लॉकडाउन के शुरू होने के साथ ही सभी यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को निलंबित कर दिया था. 

Job AlertJob Alert Job Alert Job Alert

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button