breaking-news

जगदीश खट्टर के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया, खट्टर के उपर 110 करोड़ रुपए के लोन घोटाले का आरोप

नई दिल्ली | महाईन्यूज | वेब टीम

मारुति कंपनी के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर (77) के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज कि है. एफआईआर के मुताबिक खट्टर और कंपनी कारनेशन ऑटो इंडिया पर 110 करोड़ रुपए के लोन घोटाले का आरोप है. सीबीआई ने खट्टर के कारनेशन ऑटो के दफ्तरों पर सोमवार को छापे की कार्रवाई भी की थी.

जगदीश खट्टर 1993 से 2007 तक मारुति कंपनी में एमडी रहे थे. 2007 में वह रिटायर हुए. इसके एक साल बाद उन्होंने कारनेशन कंपनी शुरु की. कंपनी कार एक्सेसरीज और पुरानी कारें बेचती थी. कारनेशन कंपनी के नाम पे 2009 में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 170 करोड़ रुपए का लोन लिया था. 2015 में लोन एनपीए घोषित हो गया.

पीएनबी को 110 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इस मामले में पीएनबी ने आपराधिक षडयंत्र और धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया. आरोप हैं कि खट्टर और कारनेशन ने लोन के बदले जो एसेट्स गिरवी रखे थे, उन्हें धोखे से बेच दिया. पीएनबी के फॉरेंसिंक ऑडिट में इसका पता चला. एसेट्स बेचकर जो रकम मिली वह बैंक में जमा नहीं करवाई. इस तरह उन्होंने बैंक की राशि का दुरुपयोग किया. 

Job AlertJob Alert Job Alert Job Alert

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button