भाजपा के नए अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा निर्विरोध चुने गए
![](https://mahaenews.com/wp-content/uploads/2020/01/JP-Nadda-1.jpg)
नयी दिल्ली | महाईन्यूज | ऑनलाईन टिम
पक्ष का संघठन मजबूत करणे हेतू भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा पर बडी जवाबदारी सौंपी गयी. नड्डा सोमवार (दि. 20) को निर्विरोध पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए. भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के प्रभारी राधामोहन सिंह ने नड्डा के निर्वाचन की घोषणा की. इससे पहले तक नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे.
नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नड्डा इकलौते उम्मीदवार बचे और उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. पिछले साल जून में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए नड्डा अमित शाह की जगह पार्टी के नए अध्यक्ष बने हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी तथा कई मुख्यमंत्रियों एवं नेताओं ने सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया के दौरान नड्डा के नाम का प्रस्ताव किया. रक्षा मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नड्डा को बधाई देते हुए कहा, ‘मुझे विश्वास है कि पार्टी उनके नेतृत्व में नया गौरव और सफलता हासिल करेगी. अपने सांगठनिक अनुभव के लिए पहचाने जाने वाले नड्डा जी हमेशा से पार्टी के लिए मूल्यवान रहे हैं. उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं.’