Breaking-news
शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने 29 जनवरी को बुलाया भारत बंद
![](https://mahaenews.com/wp-content/uploads/2020/01/shaheen_badh_pti_1579618996_618x347-1.jpeg)
नयी दिल्ली | महाईन्यूज | ऑनलाईन टिम
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में दिल्ली के कई हिस्से मे अभी भी हडकंप मचा हुआ है. शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने 29 जनवरी को भारत बंद बुलाया है.
दिल्ली के शाहीन बाग में एक महीने से भी ज्यादा समय से CAA के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शनकारियों ने अब भारत बंद का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें यहां से नहीं हटा सकती. शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने एक सुर में फैसला किया है कि 29 जनवरी को सड़कें जाम की जाएंगी. उनका कहना है कि सरकार अपने प्रतिनिधि भेजेगी, उसके बाद भी विरोध यूं ही जारी रहेगा. अब सरकार इसपे क्या निर्णय लेगी हे जानना पडेगा.