breaking-news

पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मिलकर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘लोगों को न्याय दिलाने के लिए कॉंग्रेस लडेगी’

नई दिल्ली | महाईन्यूज | वेब डेस्क

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर एवं मेरठ में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ खडे हुए लोगों से शनिवार को मुलाकात की. इस दौरान प्रियांका गांधी ने कहा की, अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ तथा लोगों को न्याय दिलाने के लिए कॉंग्रेस लडेगी.

प्रियंका गांधी ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों को लेकर प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. एवं योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार हमले भी बोले. प्रियांकाने पहले मुजफ्फरनगर में मौलाना असद रजा हुसैनी से मुलाकात की, जिनकी पुलिस ने हाल में कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की थी. मौलाना हुसैनी से मिलने बाद उन्होंने रुकैया परवीन नामक उस युवती से भी मुलाकात की जिसकी जल्द ही शादी तय है. रुकैया के परिवार का आरोप है कि पुलिस उनके घर में घुसी और तोड़फोड़ की एवं बहुत सारे समान ले गयी.

प्रियंका ने इस लड़की का उल्लेख करते हुए कहा, ‘उसकी शादी होने वाली थी. पुलिस ने इसके घर में घुसकर समान तोड़फोड़ दिया. लड़की के सिर पर चोट लगी है.’ उन्होंने कहा, ‘जहां जहां अन्याय हुआ है वहां हम खड़े होंगे. हम जो भी हो सकेगी वो मदद करेंगे’.

उन्होने कहा, ‘मैंने हाल ही में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को चिट्ठी लिखी जिसमें कई मामलों का विवरण है. हमने उन्हें बताया कि पुलिस ने किस तरह से लोगों को बेवजह मारा-पीटा है ‘. ‘अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो पुलिस कार्रवाई करे. इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन पुलिस घरों में घुसकर मारपीट कर रही है. पुलिस का काम न्याय दिलाने है. लेकिन यहां तो उलटा हुआ है’.

Job AlertJob Alert Job Alert

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button